नई दिल्ली: कॉलेज ऑफ नर्सिंग ,आर्मी हॉस्पिटल (आरएण्डआर) के तीसरे बैच के 30 नर्सिंग विद्यार्थियों की आज दीप प्रजव्वलन समारोह संपन्न हुआ। इस विशेष दिवस पर नर्सिंग की 30 विद्यार्थियों ने नई पोशाक धारण कर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा। यह नई पोशाक निश्चित रूप से युवाओं में विश्वास पैदा करेगी ताकि युवा अपने क्षेत्र में श्रेष्ठता हासिल कर सकें और नर्सिंग के पेशे में नई ऊंचाईयां प्राप्त सकें।
समारोह में आर्मी अस्पताल (आरएंडआर) के कमांडेट लेफ्टिनेंट जनरल एस.डी. दुहन मुख्य अतिथि थे। उन्होंने मेधावी छात्रों-नर्सिंग कैडिट पारुल, नर्सिंग कैडिट अंकिता मित्रा, नर्सिंग कैडिट ज्योत्सना, नर्सिंग कैडिट अरुणिमा जीपी, पी.एन. (सुश्री चिंग) तथा पी.एन. सुश्री सीतल को पुरुस्कृत किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि विद्यार्थियों को अपने ज्ञान कौशल को बढ़ाना चाहिए, बल्कि कौशल संबंधी तकनीकी को भी सिखना चाहिए।
शानदार समारोह में प्रज्जवलित द्वीप को एडिशनल डीजीएमएनएस मेजर जनरल सुशीला शाही ने आर्मी अस्पताल (आरएंडआर) की प्रिंसिपल मैट्रन मेजर जनरल एलिजाबेथ जॉन को सौंपा और उन्होंने फिर आगे शिक्षिकों को सौंपा, शिक्षिकों ने प्रज्ज्वलित द्वीप विद्यार्थियों को प्रदान किए।