देहरादून: गढ़वाल भ्रातृ मण्डल का दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन सांस्कृतिक विभाग उत्तराखण्ड के ब्रह्म कमल गु्रप की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम की शुरूआत आयुध निर्माणी के अपर महाप्रबंधक रघुवीर सिंह द्वारा दीप जलाकर किया गया। इसके पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजकांे को शुभकामनायें देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जहां आम आदमी को स्वस्थ मनोरंजन मिलता है वहीं हमारी सभ्यता और संस्कृति को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू करवाते हैं।
इसके पश्चात सांस्कृति दल ब्रहम कमल की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गढ़ बंदना दैणा होया खोली का गणेश के साथ की गयी। इसके बाद रवि व्यास ने गढ़वाली में भगवान शिव की स्तुति भोले महादेव प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके साथ ही मनोरजन की शुरूआत के लिए पूनम सती ने मन भरमैग्यो मेरू गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही उत्तरकाशी के दो भाईयों नर व बिजूला की बीर गाथा पर आधारित रंवाई जौनपुर का खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्र को आगे बढ़ाते हुए ग्रुप के कलाकारों ने आसामी लोक गीत नौयान तारा ओ पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही राजस्थानी कालो कूद पड़ो गीत पर कालवेलिया नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम की सबसे शानदार प्रस्तुति इंण्डिया गोट टेलेण्ट के प्रतिभागी गगन दीप शर्मा का तनोरा डांस रही। गगन ने लगभग 40 किलो की ड्रेस पहन कर डांस किया। इसके अलावा पंजाबी गिद्दा, कुमाउंनी छवेली लोक नृत्य, के साथ गढ़वाली थड्या चैफुला नृत्य भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर गढ़वाल भ्रातृ मण्डल के प्रधान श्रीकांत विमल, सचिव रविकिशोर, सह सचिव चेतन जखमोला, ललित भटट, अनिल उनियाल, शाशि नौटियाल, संजीव मवाल, नरपत सिंह, संदीप जोशी, हरीश चमोली समेत अन्य लोग मौजूद थे।