लखनऊ: लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल में नवनिर्मित हीमोडायलसिस सेंटर का उद्घाटन मध्य कमान सेना पत्नी कल्याण संघ (आवा) की अध्यक्ष डॉ. प्रीति बख्शी ने सोमवार को किया। नए डायलसिस सेंटर का लाभ मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले परिक्षेत्रों के सभी सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिक व उनके आश्रित उठा सकेंगे। डॉ. प्रीति ने अस्पताल व स्टाफ द्वारा समय पर इस कार्य को पूरा करने के लिए उनके प्रयासों तथा केंद्र द्वारा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की प्रशंसा की।
उन्होंने बताया कि ऐसे 22 सक्रिय अस्पताल हैं जो इस हीमोडायलसिस सेंटर पर निर्भर हैं। सातों दिन चौबीस घंटे चलने वाले इस डायलसिस सेंटर में आपातकालीन डायलसिस सुविधाएं, कुशल एवं विशेषज्ञ स्टाफ की देखरेख में की जाती है। दूसरे अन्य सैन्य अस्पतालों के सेंटर की अपेक्षा यह सेंटर सर्वाधिक व्यस्ततम सेंटरों में से एक है, जिसमें प्रतिमाह 1000 डायलसिस किए जाते हैं। यहां के नफ्रोलॉजी विभाग में किडनी फेल वाले मरीजों की किडनी भी प्रत्यारोपित की जाती है।