नई दिल्ली: निम्नलिखित सूचियां योग्यताक्रम में उन 235 (136 + 85 + 14)उम्मीदवारों की है, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अक्तूबर,2014 में आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2014 और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए गए एसएसबी साक्षात्कारों के परिणाम के आधार पर भारतीय सैनिक अकादमी, देहरादून के 139वें पाठ्यक्रम; भारतीय नौसेना अकादमी, इजीमाला, केरल तथा वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठयक्रम अर्थात् 198वें एफ(पी) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अर्हता प्राप्त कर ली है।
विभिन्न पाठ्यक्रमों की तीन सूचियों में कुछ समान उम्मीदवार भी हैं।
भारतीय सैनिक अकादमी के लिए सरकार द्वारा यथासूचित रिक्तियों की संख्या 200 है [जिनमें एन.सी.सी. ‘सी’ प्रमाण-पत्र धारकों(सेना स्कन्ध) के लिए आरक्षित 25 रिक्तियां सम्मिलित हैं], भारतीय नौसेना अकादमी, इजीमाला, केरल एक्जीक्यूटिव [सामान्य सेवा] के लिए45 [जिनमें एन.सी.सी. ‘सी’ प्रमाण-पत्र धारकों (नौसेना स्कन्ध) के लिए आरक्षित 06 रिक्तियां सम्मिलित हैं] और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद के लिए 32 रिक्तियां हैं।
आयोग ने भारतीय सैनिक अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी तथा वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए क्रमश: 4570, 2837 और531 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षण में अर्हक के रूप में अनुशंसित किया था। अंतिम रूप से अर्हक उम्मीदवार वे हैं, जो सेना मुख्यालय द्वारा आयोजित एसएसबी परीक्षण के आधार पर अर्हक हुए हैं। इन सूचियों को तैयार करते समय स्वास्थ्य परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है।
सेना मुख्यालय द्वारा इन उम्मीदवारों की जन्मतिथि तथा शैक्षिक योग्यताओं की अभी जांच की जा रही है। अत:, इस कारण से इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है । उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपनी जन्मतिथि/शैक्षिक योग्यता आदि के संबंध में अपने दावे के समर्थन में अपने प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ इनकी अनुप्रमाणित छायाप्रतियां अपने प्रथम विकल्प के अनुसार सेना मुख्यालय/नौसेना मुख्यालय/वायु सेना मुख्यालय को भेज दें।
पते में किसी परिवर्तन की स्थिति में, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसकी सूचना तत्काल सेना मुख्यालय/नौसेना मुख्यालय/वायु सेना मुख्यालय को भेज दें।
ये परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइटhttp://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे। तथापि, उम्मीदवारों के अंक, इसकी समस्त प्रक्रिया संपन्न होने के बाद, अर्थात् अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) हेतु सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2014के अंतिम परिणाम घोषित होने के पश्चात् आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
किसी अतिरिक्त सूचना के लिए उम्मीदवार, संघ लोक सेवा आयोग कार्यालय के गेट ‘सी’ के निकट स्थित सुविधा काउंटर पर किसी भी कार्यदिवस में 10:00 बजे से 05:00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं।
6 comments