देहरादून: पर्यावरण संरक्षण को संस्कृति से जोड़ने के लिए इस बार प्रदेश में ‘‘आओ मनाएं हरियाला (हरेला)’’ अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 10 जुलाई से 18 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसके लिए हरेला को ‘‘मेरा वृक्ष-मेरा धन योजना’’ से लिंक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को सचिवालय में जिलाधिकारियों को इसकी व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की सफलता के लिए जनसहभागिता आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। प्रत्येक गांव में हरियाला प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी।
सीएम ने कहा कि हमारे पारम्परिक पर्व हरेला को ‘‘मेरा वृक्ष मेरा धन’’ से लिंक करने पर लोग भावनात्मक रूप से इससे जुड़ सकेंगे। जिलाधिकारी इसके लिए अभी से तैयारियां करना शुरू कर दें। गांवों में बैठक कर लोगों को इसकी जानकारी दी जाए। ग्राम पंचायतों, ब्लाॅक, जिला पंचायतों, युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जलागम, वन पंचायतों को भी इससे जोड़ा जाए।
सीएम ने योजना का प्रारूप बताते हुए कहा कि प्रत्येक जिले के एक गांव में प्रभारी मंत्री, प्रभारी संसदीय सचिव, प्रभारी सचिव वृक्षारोपण करेंगे। इसी प्रकार जिलाधिकारी, सीडीओ, डीएफओ, एसडीएम, सीएमओ, बीडीओ, ग्राम्य विकास अधिकारी भी जिले के एक- एक गांव में वृक्षारोपण करेंगे।
प्रत्येक ग्राम सभा में सघन रूप से ‘‘मेरा वृक्ष-मेरा धन’’ योजना के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के संचालन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक सरकारी अधिकारी नामजद होगा। एक सामान्य बाॅन्ड के तहत जिन्होने वृक्ष लगाये हैं, उन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा। ये वृक्ष चारा प्रजाति, माल्टा, च्यूड़ा, महुआ, अखरोट, पांगल एवं आंवला के होंगे, तीन साल तक वृक्ष की रक्षा का दायित्व वृक्ष रोपित करने वाले व्यक्ति का होगा तथा 3 वर्ष तक वृक्ष सुरक्षित रहने पर 300 रू0 प्रति वृक्ष, प्रति 100 वृक्ष पर बोनस दिया जायेगा। अखरोट, च्यूड़ा और महुआ के वृक्ष पर 400 रूपया प्रति वृक्ष, प्रति 100 वृक्ष पर बोनस दिया जायेगा, संबंधित विभाग द्वारा मुफ्त में स्वस्थ्य वृक्ष दिये जायेंगे। यदि ग्राम पंचायत सामुहित वृक्षा रोपण करती है तो 5000 वृक्ष रोपित करने पर 3 या 4 रू0 प्रति वृक्ष बोनस दिया जायेगा।
17 जुलाई को हरेला के त्यौहार के बाद प्रत्येक गांव में हरियाला प्रतिस्पर्धा होगी। जिस गृह स्वामिनी का हरियाला अच्छा होगा, उन्हें हरियाला महिला के रूप में चयनित किया जायेगा और 500 रू0 प्रति माह पुरूस्कार दिया जायेगा। पुरूस्कार की धनराशि अगले साल हरेले के अवसर पर दी जायेगी, और प्रति वर्ष प्रत्येक गांव में हरियाला महिला का चयन होगा। ये महिलाएं हमारी ग्रीन अम्बेसेडर होंगी। इस चयन समिति में ग्राम प्रधान, वन पंचायत सरपंच, ग्राम्य पंचायत सचिव, ग्राम्य विकास अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, उप प्रधान एवं वन आरक्षी होंगे।
बैठक में सीएम के औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत, मुख्य सचिव एन रविशंकर, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, एस राजू, प्रमुख सचिव एस रामास्वामी, पीसीसीएफ श्रीकांत चंदोला, सचिव आनंदवर्धन, अमित नेगी, आर मीनाक्षी सुंदरम, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।