लखनऊ: कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ केजीएमयू नर्सेज एसोसिएशन की ओर से चौक कोतवाली में शनिवार को शिकायत दी गई है। आरोप है कि कपिल ने अपने शो में नर्सों का मजाक बनाया। उन्हें अमर्यादित तरीके से पेश किया। नर्सों की शिकायत है कि कपिल ने 7,8, 14 और 15 मई को प्रसारित ‘द कपिल शर्मा शो’ में नर्सों का खूब मजाक उड़ाया।
शो के दौरान एक्टर अक्षय कुमार ने नर्स के चेहरे पर पानी फेंका तो एक अन्य कलाकार कीकू शारदा ने नर्स की पिटाई की। साथ ही स्क्रीन पर नर्सों के साथ गाली-गलौज करते दिखाया है। कपिल ने शो में नर्सों के ड्रेस कोड को गलत तरीके से दिखाया। हालांकि चौक इंस्पेक्टर ने शिकायत मिलने से इनकार किया है।
केजीएमयू नर्सेस एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप गंगवार ने कहा कि इस तरह के टीवी शो से नर्सों की मर्यादा भंग हो रही है। नर्सों ने मांग की है कि कपिल के शो से नर्स से मजाक वाला पार्ट हमेशा के लिए हटा देना चाहिए। गंगवार ने कहा कि सोनी टीवी व कपिल के साथ-साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी नर्सों को शर्मसार करने में भागीदार हैं। इसलिए इन लोगों को नर्सों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। एसोसिएशन का दावा है कि देश भर में कपिल के शो के खिलाफ नर्सें प्रदर्शन कर रही हैं।