तमिल इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर, कॉमेडियन रॉकेट रामानाथन का निधन हो गया है. उन्होंने चेन्नई में अंतिम सांस ली. वे 74 साल के थे. रॉकेट रामानाथन ने मंसोरू, कोइल यानई और वालर्था केडा जैसी फिल्मों में काम किया है.रामानाथन को तमिल फिल्म इंडस्ट्री का पहला मिमिक्री आर्टिस्ट कहा जाता था. वह इंडस्ट्री में कई जाने माने स्टार्स की मिमिक्री करने के लिए मशहूर थे. निर्देशक आर सी शक्ती के रिश्तेदार, रामाननाथ ने फिल्म स्पारिज्म में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने मणाकानाकू फिल्म में कमल हासन और विजयकांत जैसे स्टार्स के साथ काम किया.
बता दें रॉकेट रामानाथन को तमिलनाडु राज्य सरकार और नादिगर संगम (दक्षिण भारतीय कलाकार संघ) की और से कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं.रामानाथन ने 1970 के दशक में तमिलनाडु के हिंदी-विरोधी आंदोलन में भाग लिया और इसके लिए उन्हें जेल भी भेजा गया था. रामनाथन के परिवार में पत्नी भानुमति और दो बच्चे हैं.