लखनऊ: उ0प्र0 सरकार ने वाणिज्यकर विभाग के अन्र्तगत माल वाहक वाहनों की सघन चेकिंग चेकपोस्ट पर किये जाने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। अब इसकी जगह समस्त जिलों में सचल दल की इकाईयाॅ का गठन कर
दिया गया है। सचल दल की समस्त इकाईयों की लोकेशन का पता लगाने तथा सचल दल की सभी गाड़ियों पर निगरानी रखने के लिए जी0पी0आर0एस0 सिस्टम लगाया जायेगा।
यह जानकारी वाणिज्यकर कमिश्नर श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में वाणिज्यकर अपवंचना रोकने के लिए सचल दल इकाईयों का गठन किया जा चुका है। समस्त जनपदों में गठित सचल दल इकाईयों में तैनात वाणिज्यकर अधिकारियों/कर्मियों को सड़क मार्ग, यातायात, माल की सघन चेकिंग के निर्देश दिए गये है। उन्होंने वाणिज्यकर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन की चेकिंग करें और कर अपवंचना करने वाले व्यापारियों से 40 प्रतिशत की दर से टैक्स की वसूली करें।
वाणिज्यकर आयुक्त श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने सचल दल टीमों में तैनात किये गये सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रदेश के भीतर एक जिले से दूसरे जिले में भेजे जाने वाले माल के बिलों की गहन चेकिंग करें एवं टैक्स की चोरी पकड़े जाने पर उसे जमा तथा उसकी आनलाईन डाटा फीडिंग भी करायें। जिससे एक ही नम्बर के बिल का उपयोग दो बार न किया जा सके। जिस जिले से व्यापारी ने माल खरीदा है वह उसकी बिक्री को छिपा न सके। उन्होंने सचल दल टीम में शामिल सहायक वाणिज्यकर आयुक्तों को अपनी लोकेशन संयुक्त आयुक्तों को सूचित करने के भी निर्देश दिए है।
वाणिज्यकर आयुक्त ने यह भी बताया कि सचल दल इकाईयों पर निगरानी तथा उनके कार्यों का पर्यवेक्षण करने के लिए सभी अधिकारियों का रूट निर्धारित किया जायेगा। कोई भी सचल दल का अधिकारी मनमाने तरीके से जाॅच नहीं कर सकेगें। सभी रास्तों पर चेकिंग के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। अब सचल दल इकाईयों के वाहनों में जी0पी0आर0एस0 सिस्टम लगने के कारण सचल दल इकाईयों के वाहनों की पहचान की जा सकेगी।
6 comments