11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वाणिज्य कर विभाग की वेबसाईट में आॅनलाईन विवरणियों का सत्यापन करने एवं विशेष अनुसंधान शाखा आई0टी0सी0 का क्लेम करने के फलस्वरूप राज्य के राजस्व को हानि पहुचाई गई

उत्तराखंड
देहरादून: वाणिज्य कर विभाग में कुछ व्यापारियों द्वारा प्रान्तीय खरीद-बिक्री के सम्व्यवहारों में बिना राजकोष में कर जमा कराये फर्जी रूप से आई0टी0सी0 का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से पंजीयन प्राप्त करते हुए व्यापार किया जाना प्रदर्शित किया जा रहा था, इनके द्वारा फर्जी बिलों के आधार पर प्रान्तीय खरीद-बिक्री के सम्व्यवहार घोषित करते हुए गलत आई0टी0सी0 का क्लेम भी किया गया।

वाणिज्य कर विभाग की वेबसाईट में आॅनलाईन घोषित विवरणियों का सत्यापन करने एवं विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा इन फर्मों की जांच किये जाने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि इन फर्मों द्वारा आपराधिक षड्यन्त्र रचकर कूटरचित प्रपत्रों के आधार पर निजी लाभ अर्जन करने के उद्देश्य से आई0टी0सी0 का क्लेम करने के फलस्वरूप राज्य के राजस्व को हानि पहुचाई गई है। इस प्रकार के चिह्नित 27 व्यापारियों द्वारा लगभग रू0 25.00 करोड के देय कर के राजस्व की क्षति राज्य सरकार को पहुंचाई गई है। इन 27 व्यापारियों में से 19 व्यापारी हरिद्वार जनपद (रूडकी, रानीपुर, बहादराबाद, ज्वालापुर) 05 व्यापारी उधमसिंहनगर (बाजपुर, रूद्रपुर) व 03 व्यापारी देहरादून शहर में पंजीकृत थे। वाणिज्य कर विभाग द्वारा अपेक्षित विधिक कार्यवाही करते हुए इन फर्माें के विरूद्ध आई0पी0सी0 की धारा 419/420/468/471 के अन्तर्गत सम्बन्धित क्षेत्राधिकार के पुलिस थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
आयुक्त कर श्री दिलीप जावलकर द्वारा बताया गया है कि उक्त प्रकार से करापवंचन करने वाली अन्य फर्में भी रडार में हैं। सभी अधिकारियों को इस प्रकार के व्यापारी के अस्तित्व व कारोबार का सत्यापन करने के निर्देश दिये गये है। जांचोपरान्त उनके विरूद्ध भी भविष्य में उक्तानुसार कार्यवाही करायी जायेगी।
निम्न फर्माें के विरूद्ध FIR  दर्ज करायी गयी है:-
क्र0सं0फर्म का नाम/पताव्यापारी/फर्म स्वामी/साझेदार/
1सर्वश्री कोलम्बिया सेल्स शिवलोक काॅलोनी, निकट भगतसिंह चैक, हरिद्वार
श्री कमल सिंघल  पुत्र श्री दुर्गेश सिंघल
2 सर्वश्री पंचाग इन्टरप्राइजेज
मेहतांग, ज्वालापुर
श्री अंकित पुत्र श्री परमानन्द
3 सर्वश्री मयंक टेªडिंग कम्पनी
सुभाषनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार
श्री प्रदीप शर्मा पुत्र श्री रामप्रसाद शर्मा
4 सर्वश्री इडिंयन टेªडर्स दादूपुर, बहादराबाद श्री शकील
पुत्र श्री मुन्ना
5 सर्वश्री इम्पैक्स इंडिया इन्टरप्राईजेज, ज्वालापुर, हरिद्वार श्री बलवीर ंिसंह
पुत्र श्री गोविन्द सिंह
6 सर्वश्री ऐवरग्रीन टेªडिंग कम्पनी
श्री वकील अहमद
पुत्र श्री शमीम अहमद
7 सर्वश्री नन्दिनी टेªडर्स
बहादराबाद श्री प्रवीण
पुत्र श्री जयप्रकाश
8 सर्वश्री प्रसाद टेªडर्स कम्पनी
श्री दयाशंकर
पुत्र श्री रामनारायण सिंह
9 सर्वश्री संजीवनी इन्टरप्राईजेज
(टेªडर्स) ज्वालापुर, हरिद्वार श्री मनीष कुमार पाण्डे
पुत्र श्री राममूरत पाण्डे
10 सर्वश्री बांके टेªडर्स
सुनहरा, रूडकी श्री वीरेन्द्र पाल
पुत्र श्री तिलक राज
11सर्वश्री उत्तरांचल जनरल आॅडर्स सप्लायर्स, रूडकी
12 सर्वश्री तुलसी टेªडिंग कम्पनी
रूडकी श्री पंकज शर्मा
पुत्र श्री रामकुमार
13 सर्वश्री वी0आर0 इन्टरप्राईजेज
रूडकी श्री राकेश कुमार
पुत्र श्री राजकुमार
14 सर्वश्री वर्धमान इन्टरप्राईजेज
रूडकी श्री शिवम कुमार
पुत्र श्री वीरकुमार बिंद
15 सर्वश्री प्रीसीजन इन्जीनियरिंग एण्ड सप्लायर्स, रूडकी श्री ललित कुमार
पुत्र श्री सरनीमल
16 सर्वश्री अरूण सेल्स काॅर्पोरेशन
पूर्वा दीनदयाल, रूडकीश्री नवनीत शर्मा
17 सर्वश्री उपकार टेªडर्स
मंगलौर, रूडकी
18 सर्वश्री आशीष इन्टरप्राईजेज
ढंढेरा, रूडकी श्री आशीष कुमार जैन
पुत्र श्री लक्ष्मीचन्द जैन
19 सर्वश्री ग्रोवर सेल्स काॅर्पोरेशन
सुनहरा, रूडकी श्री अजित कुमार
पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह 05009976766
20 सर्वश्री बालाजी एसोसिएट्स
179, लुनिया मौहल्ला, देहरादून श्रीमती डिम्पल धमिजा
पत्नी श्री मदन लाल धमिजा
21 सर्वश्री अग्रवाल टेªडर्स
130 अजबपुर कला, प्ैठज् रोड,  व्चच प्रसार भारती, देहरादून श्री रामप्रकाश पुत्र
श्री देवी राम
22 सर्वश्री परम इन्टरप्राईजेज
21/22 ओल्ड सर्वे रोड, दिलाराम बाजार, देहरादून श्री तरूण मल्होत्रा
पुत्र श्री मोहन लाल
23 सर्वश्री ग्लोबल टेªड लिंक एण्ड इंजीनियर्स
शाक्ति काॅम्प्लैक्स, काशीपुर रोड, रूद्रपुर, उधमसिंहनगर श्री शकील पुत्र
श्री मुन्ना
24 सर्वश्री चैहान टेªडर्स
नियर सेन्टर पाॅइंट हाॅटल, गली न0-2, शिमला बहादुर, रूद्रपुर,  उधमसिंहनगर श्री सुशील सिंह चैहान
पुत्र श्री वीरेन्द्र सिंह चैहान
25 सर्वश्री शिवम टेªडिंग कम्पनी
बी 842 आवास विकास, रूद्रपुर उधमसिंहनगर श्री मुंशीराम वर्मा
पुत्र श्री नरेश कुमार वर्मा
26 सर्वश्री कार्तिक टेªडिंग कम्पनी चकरपुर रोड, बाजपुर, उधमसिंहनगर
श्री संजीव कुमार भारद्वाज
पुत्र श्री लक्ष्मण कुमार भारद्वाज
27सर्वश्री वरूण टेªडर्स एण्ड सप्लायर्स चकरपुर रोड, बाजपुर, उधमसिंहनगर

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More