19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

“सेवा परमो धर्मः” के सिद्धांत का प्रतिबद्धता से अनुसरण करते स्काउट एंड गाइड के कर्मयोद्धा

उत्तर प्रदेश

राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के तीसरे चरण में भारतीय रेल की अहम् भूमिका के परिप्रेक्ष्य में उत्तर रेलवे .लखनऊ मंडल भी पूर्ण समर्पण के साथ जहाँ एक ओर राष्ट्र को अपनी सर्वोत्तम रेल सेवाएं प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है वहीँ दूसरी ओर इस आपदाकाल से ग्रसित जनमानस के कल्याण एवं सहायतार्थ अनेक सामाजिक गतिविधियों को भी अत्यंत कुशलतापूर्वक संचालित कर रहा है Iमंडल रेल प्रबंधक श्री संजय त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में नित्यप्रति विभिन्न नवीन कार्य पद्धतियों का समावेश करते हुए अति प्रभावी रूप से प्रत्येक कार्य को यथासमय सम्पादित किया जाता है Iइन्ही पुनीत कार्यो की इस श्रृंखला में मंडल की स्काउट एवं गाइड संस्था के कर्मयोद्धा पूर्ण मनोयोग से अपनी अतुल्य सेवाएं तथा योगदान प्रदान करके इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने संगठन की सार्थकता को सिद्ध कर रहे हैं Iमंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत ये कर्मठ कर्मवीर आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अनेक कल्याणकारी कार्यों को निरंतरता से संचालित करते हुए जन मानस की सेवाओं के साथ पशुओं तक के भोजन इत्यादि की व्यवस्था करते हैं I लॉक डाउन के इस तृतीय चरण में मंडलीय स्काउट एंड गाइड संस्था द्वारा गत दिवसों में लगभग 1500 भोजन के पैकेट्स ग़रीबों ,निराश्रितों,असहाय वर्ग एवं उनके परिजनों को उपलब्ध कराये गए हैं ,साथ ही किसी भी व्यक्ति को उसकी आवश्यकतानुसार राहत सामग्री भी उपलब्ध कराने का प्रावधान किया जाता है Iभारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए समस्त कार्य को सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए पूर्ण स्वच्छता के साथ सम्पादित किया जाता है I यथासमय उच्च गुणवत्तापरक भोजन तैयार करके इसे ज़रूरतमंद समुदाय के मध्य पहुंचकर वितरित किया जाता है तथा जन मानस द्वारा भोजन की अपार प्रशंसा की गयी है Iइसके साथ ही इस संस्था द्वारा आमजन के मध्य इस महामारी से सुरक्षा एवं बचाव हेतु सन्देश का प्रचार- प्रसार करते हुए आमजन को आरोग्य सेतु ऐप से जोड़ने का कार्य भी किया जाता है I विभिन्न अवसरों पर यह संस्था अन्य विभिन्न जनहित गतिविधियों यथा स्वैछिक रक्तदान,श्रमदान तथा आवश्यकता होने पर मंडल के अन्य विभागों को भी अपना सहयोग तथा सेवाएं प्रदान करती है Iअपनी निः स्वार्थ सेवा भावना एवं निष्ठा के आभूषणों से अलंकृत यह संस्था मंडल द्वारा संपन्न किये जाने वाले पुनीत कार्यों की श्रृंखला में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती हैं I

मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय त्रिपाठी ने इस विषय में अवगत कराया कि मंडल की स्काउट एंड गाइड संस्था के ये अनुशासित ,कर्मठ एवं सजग प्रहरी प्रत्येक अवसर पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करते हैं तथा अनेक सामाजिक तथा जनकल्याणकारी कार्यकलापों में अपनी सहभागिता प्रदान करते हैं , एवं आज की इन विषम परिस्स्थितियों के उपरान्त भी ये कर्मवीर सदैव की भांति प्रत्येक चुनौती का दृढ़ता से सामना करते हुए अपनी श्रेष्ठतम सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं I

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More