लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में प्रधानमंत्री ‘आदर्श ग्राम योजना’ के कार्यान्वयन हेतु ग्राम्य विकास मंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय परामर्शदात्री समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति के सदस्य सचिव प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास तथा नियोजन, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, आई0टी0 एवं इलेक्ट्राॅनिक्स, समग्र ग्राम विकास एवं वित्त विभाग के प्रमुख सचिव सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त पेयजल विभाग के अधिशासी निदेशक, संबंधित जिला पंचायत के सी0ई0ओ0, अनुसूचित जाति आयोग के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में 6 विशेषज्ञ, एस0एल0बी0सी0 के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण विकास एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का एक प्रतिनिधि भी इस परामर्शदात्री समिति के सदस्य होंगे।
इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।