नई दिल्ली: कमोडोर आलोक भटनागर, एनएम ने 30 जून, 2015 को नौसेना प्रभारी अधिकारी (तमिलनाडु और पुदुचेरी) का पदभार संभाल लिया है। श्री भटनागर ने चेन्नई के नौसेना कार्यालय में आईएनएस अदयार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कमोडोर अमर के. महादेवन, वीएसएम की सेवानिवृत्ति के बाद ये पदभार संभाला है।
अपनी इस नियुक्ति से पूर्व कमोडोर आलोक भटनागर नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के नौसेना मुख्यालय में प्रिंसिपल डायरेक्टर इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (पीडी आईएफआर) का पदभार संभाल रहे थे।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडगवासला के छात्र रहे कमोडोर आलोक भटनागर ने अपने 30 वर्ष के शानदार करियर के दौरान मार्गनिर्देशन अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी और कमान अधिकारी के तौर पर कार्य करने के साथ-साथ आईएनएस कुलिश और आईएनएस जलश्व की कमान भी संभाली।
उन्होंने अमरीका के वाशिंगटन डीसी में नौसेना सहचारी के तौर पर रक्षा मंत्रालय के नौसेना एकीकृत मुख्यालय में निदेशक नौसेना योजना और नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के नौसेना एकीकृत मुख्यालय में प्रिंसिपल डायरेक्टर इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (पीडी आईएफआर) के तौर पर भी कार्य किया।
वेलिंगटन के डिफरेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज और करेंजा के कॉलेज ऑफ वॉरफेयर से स्नातक कमोडोर आलोक भटनागर मार्गनिर्देशन और निर्देशन में विशेषज्ञ हैं। उन्हें नौसेना प्रमुख के द्वारा 2002 में प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है और 2010 में सेवा प्रति समर्पण के लिए नौसेना पदक भी प्रदान किया गया।