नैनीताल: उत्तराखंड नैनीताल जिले के काठगोदाम के रानीबाग में स्थित एचएमटी घड़ी कारखाने को 31 मार्च तक बंद करने के फरमान के बाद कर्मचारी सड़कों पर उतर आए हैं। 26 फरवरी से फैक्ट्री के अंदर धरना दे रहे कर्मचारियों ने मंगलवार को परिवारों के साथ बुद्धपार्क में धरना दिया। बुद्धपार्क से लेकर एसडीएम कोर्ट तक जुलूस भी निकाला। आक्रोशित कंपनी कर्मचारियों ने एसडीएम के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भी भेजा है।
गौरतलब है कि फैक्ट्री बंद होने से जहां कंपनी में मौजूदा समय में कार्यरत 523 कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। वहीं, पहले ही एक साल से कर्मचारियों को वेतन न मिलने से उनके सामने भूख से मरने तक की नौबत आ गई है। वहीं, कर्मचारियों के इस आंदोलन में उन्हें स्थानीय लोगों के साथ ही विभिन्न संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है।
5 comments