नई दिल्ली: भारत-चीन युद्ध के 56 साल बाद अरूणाचल प्रदेश के एक गांव के ग्रामीणों को उनकी जमीन के मुआवजे के तौर पर 38 करोड़ रुपये मिले हैं। ग्रामीणों की इस जमीन का अधिग्रहण भारतीय सेना ने अपना बेस, बंकर और बैरक के निर्माण के लिए किया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेण रिजिजू ने अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ ग्रामीणों को मुआवजे का चेक सौंपा। मुआवजे का चेक मिलने के बाद इस गांव के ग्रामीण करोड़पति बन गए हैं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू और अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पश्चिमी कामेंग जिले में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ग्रामीणों को मुआवजे की राशि का चेक सौंपा। इस मौके पर किरण रिजिजू ने बताया कि ग्रामीणों को कुल 37.73 करोड़ रुपये के चेक दिए गए हैं। यह एक सामुदायिक भूमि थी से में उन्हें जो राशि दी गई है उसे ग्रामीणों के बीच बांटा जाएगा।
जिन लोगों को मुआवजे का चेक मिला है उनमें प्रेम दोरजी ख्रीमे शामिल हैं, जिन्हें 6.31 करोड़ रुपये मिले हैं, वहीं फुंटसो खावा को 6.21 करोड़ रुपये और खंडू ग्लो को 5.98 करोड़ रुपये की राशि मिली है। बता दें कि 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद सेना ने अपने बेस बनाने, बंकर और बैरक निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इस दौरान सड़कों के निर्माण, पुलों के निर्माण और दूसरे प्रतिष्ठानों की स्थापना के लिए भी जमीन अधिग्रहित की गई थी। हालांकि यहां के ग्रामीणों पिछले साल तक ग्रामीणों को उनकी जमीन का कोई मुआवजा नहीं मिला था।
इससे पहले अप्रैल 2017 में पश्चिमी कामेंग जिले के तीन गांवों के 152 परिवारों को मुआवजे के तौर पर 54 करोड़ रुपये दिए गए थे। पिछले साल सितम्बर में ही ग्रामीणों को 158 करोड़ रुपये की एक और इंस्टालमेंट दी गई। यह राशि उनकी निजी भूमि की बदले में दी गई थी, जिसका अधिग्रहण सेना ने किया था। फरवरी 2018 में तवांग जिले में 31 परिवारों को 40.80 करोड़ रुपये दिए गए। अरूणाचल प्रदेश में भूमि अधिग्रहण के लंबित मामले तवांग, पश्चिमी कामेंग, अपर सुबनसिरी, दिबांग घाटी और पश्चिमी सियांग जिलों के थे।
केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से आते हैं, उन्होंने इस मामले में रक्षा मंत्रालय से बात की और मुआवजे की राशि मंजूर की गई। उन्होंने कहा कि सेना ने राष्ट्रीय हित में जमीन का अधिग्रहण किया था, लेकिन 1960 से अब तक किसी भी सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के ग्रामीणों को मुआवजे का भुगतान की कोशिश नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का आभारी हूं कि उन्होंने इसे मंजूरी दी। कुल 37.73 करोड़ रुपये के चेक सौंप दिए गए हैं। source: oneindia