देहरादून: मुख्य सचिव एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में क्षतिपूरक वृक्षारोपण प्रबंधन एवं नियोजन(कैम्पा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य सचिव श्री रामास्वामी ने प्रदेश में कृषि के घटते हुए क्षेत्र पर चिन्ता व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण को स्वरोजगार योजना से जोडकर ग्रामीणों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य अधिशासी अधिकारी कैम्पा समीर सिन्हा को दिये।
मुख्य सचिव श्री रामास्वामी ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को सघन अभियान के तहत चलाने के लिये महिला स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जाए तथा ऐसी अभिनव प्रयोग किये जाए, जिससे जंगली जानवरो से कृषि की सुरक्षा हो। उन्होंने वन विभाग को आजीविका से जोड़ने के निर्देश दिये।