लखनऊ: प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने कहा है कि वे विभागीय कार्यों को टीम भावना से पूरा करते हुए निर्माण कार्यों के लक्ष्यों को समय से हासिल करें तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार समझौता न करें।
श्री यादव आज यहां आवास विकास के सभागार में विभागीय अधिकारियों तथा अभियन्ताओं के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब टीम भावना में गिरावट आती है तो कार्य सुगमतापूर्वक नहीं हो पाता है और आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं होती है तब ही समस्यायें पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं के विषय में वार्ता हुयी है उन्हें गंभीरता से पूरा करें। उन्हांेने कहा कि जो कार्य पूरे हो चुके हैं उन्हें हस्तान्तरण कराने की त्वरित कार्यवाही करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाय। लक्ष्य पूरा करने में यदि कोई कठिनाई आ रही है तो अपने उच्चाधिकारियों को बतायंे, शासन को बतायें। उन्होंने कहा कि लोहिया ग्रामों का उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से भिजवा दें।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि जिन कर्मियों के स्थानान्तरण किये गये हैं वे 72 घन्टे के अन्दर उनका अनुपालन करें। सभी कर्मियों के जी0पी0एफ0 पासबुक तथा सर्विस बुक जून 2016 तक अपडेट अवश्य करा लिये जायें।
बैठक में प्रमुख सचिव, ग्रामीण अभियंत्रण श्री महेश गुप्ता, निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।