देहरादून : प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राधा रतूड़ी एवं प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास व सूचना मनीषा पंवार ने शुक्रवार को घंटाघर स्थित एमडीडीए. काम्पलैक्स स्थित इन्दिरा अम्मा भोजनालय का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने कहा
कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि आम आदमी को सस्ती दर पर बेहतर ढंग से भोजन उपलब्ध हो सके। सरकार का प्रयास है कि आगामी 19 नवम्बर, 2015 को सभी जनपदों में इन्दिरा अम्मा भोजनालय शुरू किये जाय। इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिये कि कैंटीन में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं सूचना श्रीमती मनीषा पंवार ने भी कैंटीन का निरीक्षण किया। उन्होंने इंदिरा अम्मा भोजनालय का संचालन कर रही महिला स्वयं सहायता समूह की संचालिका से कैंटीन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रमुख सचिव ने कहा कि कैंटीन में प्रयोग होनी वाली खाद्य सामग्री मंडुवा, झंगोरा, सब्जी आदि स्थानीय स्वयं सहायता समूहों से खरीदी जाय। उन्होंने कहा कि आगामी 19 नवम्बर 2015 को प्रदेश के सभी जिलों में इस योजना को शुरू किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित महिला स्वयं सहायता समूहों को देहरादून में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, पौड़ी आदि जनपदों की महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रमुख सचिव ने कैंटीन में खाना खा रहे लोगो से भी बात की और पूछा कि खाना कैसा है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी व श्रीमती मनीषा पंवार ने भी कैंटीन में भोजन किया।
इस अवसर पर राज लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की पूजा द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में कैंटीन में लगभग 900 लोग प्रतिदिन भोजन कर रहे है। स्थानीय उत्पाद से बने भोजन को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।