14.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अल्पसंख्यक महिलाओं में छः दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: सरोज जन कल्याण सेवा संस्थान, लखनऊ द्वारा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नई रोशनी स्कीम के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं में छः दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ दिनांक 30 अप्रैल 2018 से 5 मई 2018 तक 25-25 महिलाओं के 7 बैच में 175 अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रशिक्षण सर्वोदय नगर तथा कुर्मांचल नगर (लाल बहादुर शास्त्री वार्ड प्प्), इन्दिरा नगर, लखनऊ में कर दिया गया हेै जिसमे विषय विशेषज्ञों व प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाआंे में नेतृत्व कुशलताएं, शौक्षिक सशाक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, स्वच्छ भारत अभियान-एक कदम स्वच्छता की ओर, वित्तीय प्रणालियाॅ, जीवन कौशल, महिलाओं के कानूनी अधिकार, डिजिटल साक्षरता जैसे बिन्दुओं पर प्रशिक्षण विशेषज्ञो, डाॅक्टरो, वकीलो, सोशल वर्करो द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में लाभार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान-एक कदम स्वच्छता की ओर विषय पर वाद-विवाद/चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। विषय विशेषज्ञों व प्रशिक्षकों में डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा० राजेन्द्ररी वर्मा, डा० पंकज कुमार, डा० रमाकान्त वर्मा, मिस सविता, सरोज वर्मा, सुनील कुमार, आर0पी0 शर्मा, चन्दन सिंह मेहरा, श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव, प्रियंका शर्मा, अनुश्री वर्मा, रूबी चैहान, पूजा वर्मा, आरती पाल, विजय कुमार यादव, अंकुर अग्रवाल, आयुषी श्रीवास्तव, अजय कुमार यादव, श्रीमती बृजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहेे।

प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर सामुदायिक केन्द्र कुर्माचल नगर लखनऊ में 7 बैच में 175 महिलाओं को मुख्य अतिथि डा0 आशीष वर्मा मा0 विधायक एवं डा0 राजेन्द्री वर्मा पूर्व सचिव राज्य महिला आयोग एवं श्री मनोज अवस्थी जी क्षेत्रीय पार्षद लाल बहादुर षास्त्री वार्ड द्वितीय लखनऊ के कर कमालों द्वारा आज दिनांक 07 मई 2018 को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। सभी महिला लाभार्थियों को रू 600 प्रशिक्षण यात्रा भत्ता दिया गया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि नई रोशनी के प्रशिक्षण प्राप्त सभी लाभार्थी महिलांए अपने अपने क्षेत्र में नई रोशनी के माध्यम से जागरूकता फैलाएं जिसमें स्वच्छता अभियान एवं डिजिटल साक्षरता प्रमुख है। संस्था के अध्यक्ष ने इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत कर सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More