देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारे पर उपद्रवी भीड़ द्वारा किये गये हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार एवं उनके उत्पीड़न की वास्तविकता दुनिया के सामने उजागर हो गयी है। उन्होंने इस संबंध में दोषियों के विरूद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही किये जाने एवं अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि ननकाना साहिब गुरूनानक साहब का जन्मस्थान है। यह स्थान सिखों के लिए पावन एवं महत्वपूर्ण हैं।