हरिद्वार/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलौर स्थित पूर्व विधायक काजी निजामुददीन के पिता एवं अध्यक्ष वरीष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उत्तराखण्ड, काजी मौहम्मद मोहिउद्दीन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री रावत ने मंगलोर स्थित स्व0 काजी मोहम्मद मोहिउद्दीन के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। .
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सभी उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्व काजी मौहम्मद मोहिउद्दीन को कुशल राजनितिज्ञ, प्रशासक एवं समाजसेवी बताया। शोक संवेदना के समय विधायक हरिदास, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हरपाल साथी, सफाई आयोग के अध्यक्ष किरण वाल्मीकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ एवं एसएसपी संेथिल अबुदई कृष्ण राज एस. आदि मौजूद थे।