देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हल्द्वानी निवासी युवा क्रिकेटर श्री आर्यन जुयाल व रामनगर के श्री अनुज रावत को अंडर-19 क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान के रूप में चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्रीलंका दौरे के लिये एक दिवसीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी श्री आर्यन जुयाल व चार दिवसीय अंडर-19 क्रिकेट टेस्ट टीम की कप्तानी श्री अनुज रावत को सौंपी गयी है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने दोनों युवा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के अंडर-19 क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान के रूप में चयनित होने से प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। आशा है कि दोनों खिलाड़ी अपने खेल प्रदर्शन से हम सभी को गौरान्वित करेंगे।