देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मंत्रियों एवं विधायकों का स्वागत सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने उत्तराखण्ड में लोकतांत्रिक सरकार की पुनर्बहाली में सहयोग के लिए सभी विधायकों व पीडीएफ के सहयोगियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने माननीय न्यायपालिका का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के फैसलों से संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हुई है। साथ ही साथ आम नागरिक की न्याय के प्रति आस्था बढ़ी है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारी लड़ाई केवल हमारी सरकार को बचाने की लड़ाई नहीं थी बल्कि यह लड़ाई हमारे महान संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों व धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को बचाने की लड़ाई थी। उन्होंने कहा कि उŸाराखण्ड में लोकतांत्रिक सरकार की बहाली बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को उनकी 125वीं जयन्ती के अवसर पर सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, इंदिरा हृद्येश, ममता राकेश, ललित फर्स्वाण, सुन्दर लाल मंद्रवाल, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, जीत राम एवं हेमेश खर्कवाल उपस्थित थे।