26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल मारूफ खान के कार्यालय का उद्घाटन कर सम्बोधित करते हुएः पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 अखिलेश दास

Congress candidate Abdul Maroof Khan, while addressing the opening of the office of the former Union Minister Akhilesh Das
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र-174 से कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल मारूफ खान का केन्द्रीय प्रधान चुनाव कार्यालय- कोटरा हाउस, बारादरी के सामने, 3-कैसरबाग, लखनऊ का उद्घाटन आज सायं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 अखिलेश द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट ने किया।

कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लखनऊ के पूर्व मेयर डॉ0 अखिलेश दास ने इस मौके पर साफ किया कि लखनऊ मध्य से श्री मारूफ खान ही प्रत्याशी हैं। उन्होने कहा कि गठबन्धन के असली हकदार श्री मारूफ खान हैं इसलिए गठबन्धन के यही प्रत्याशी हैं। उन्होने भाजपा को गठघरे में खड़ा करते हुए कहाकि भाजपा ने देश को नोटबन्दी नहीं देशबन्दी, राष्ट्रबन्दी कर दी। घमण्ड और अहंकार की आवाज जो सुनाई पड़ रही है उसे बन्द करना होगा। आज मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबन्धन कर देश को तोड़ने वाली शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। देश केा तबाह करने वाली साम्प्रदायिक ताकतों ने देश को कमजोर करने का प्रयास किया है। भाजपा ने कुछ ऐसा काम किया है जिसके कारण पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ हवा चल रही है। उन्होने कहाकि इस चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए पूरे देश और प्रदेश का व्यापारी एकजुट हो गया है। उन्होने हजारेां की संख्या में मौजूद स्थानीय जनता का आवाहन किया कि वह भारी मतों से श्री मारूफ खान को विजयी बनायें और विकास का मार्ग प्रशस्त करें।

इस मौके पर लखनऊ मध्य के प्रत्याशी मारूफ खान ने कहा कि लखनऊ मध्य से सबसे बड़ी जीत हासिल होगी। आप सब दिल से पसन्द करते हैं और सब मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आर्शीवाद देंगे जो निश्चित तौर पर जीत का सेहरा आपके सर होगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, डा0 जियाराम वर्मा, श्री सुशील दुबे, श्री अचल मेहरोत्रा, श्रीमती आयशा खान, श्री आईएच फारूकी एडवेाकेट, पार्षद श्रीमती ममता चौधरी, प्रदीप कनौजिया, श्री अजीम सिद्दीकी, श्री जमशेर रहमान, श्री विजय बहादुर, श्री सिराजवली खां शान, श्री संजय सिंह, डा0 शहजाद आलम, रईस अहमद, पूर्व पार्षद रफीक अहमद, श्री अरशी रजा, श्रीमती फरहाना मालिकी, श्री ज्ञान प्रकाश राय, श्री नदीम खान, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री इरशाद अली, श्री मुस्तफा रजा, श्री शब्बू कुरैशी, श्री बसंत मेहरोत्रा, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री यूसुफ सिद्दीकी, श्री राकेश शर्मा, श्री प्रभात गुप्ता, श्री एस.एफ.ए. चर्चिल, श्रीमती बन्दना पाण्डेय, श्रीमती तरूश्री, श्री कमाल अहमद हीरू, मो0 फिरोज बबुआ, परवीन खान, मो0 इरफान, आशीम नूरी, संजय खान, जमील अहमद एड0, बहुद्दीन अंसारी, मो0 फईम, इरशाद नवाब गुड्डे, राहुल शुक्ला, अरूण श्रीवास्तव, राकेश सिंह, इम्तियाज अली, अब्दुल असलम, नीलोफर खान, रोहित अवस्थी, अजीत सिंह, विभोर अवस्थी एवं मो0 वसी आदि हजारों की संख्या में कांग्रेसजन एवं स्थानीय लोग शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More