देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने न्यू कैंट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मनरेगा कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अपने खेत में काम करने वाली महिलाओं को भी मनरेगा के अन्तर्गत मजदूरी दी जायेगी। उन्होने मनरेगा के अधीन कार्य करने वालो की समस्याओ के समाधान का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर मनरेगा कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक देवीदत्त कुन्याल एवं जिला संयोजक संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।