नई दिल्ली: कांग्रेस नेताओं ने गुरूवार को नई दिल्ली में भाजपा सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर घेराव किया। घेराव का नेतृत्व कांग्रेस नेत्री एवं प्रदेश महामंत्री श्रीमती शिल्पी अरोड़ा ने किया। कांग्रेस नेताओं ने ’उत्तराखण्ड का हक दो, उत्तराखण्ड को न्याय दो’ आन्दोलन के तहत पहले चरण में ’’जवाब दो, हिसाब दो’’ आन्दोलन आरम्भ किया।
श्रीमती अरोरा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा मांग की गई है कि सांसद डाॅ. निशंक ने हरिद्वार की जनता के साथ ही उत्तराखण्डवासियों के साथ भी धोखा किया है। उन्होंने कहा कि राज्यहित से जुड़े कई मामले केन्द्र में लंबित है, जिन पर भाजपा सांसद कोई पैरवी नही कर रहे है। राज्य की जनता ने 5 सांसदो को जीताकर भेजा, ताकि वे जनता की आवाज को केन्द्र में उठायेंगे, लेकिन भाजपा सांसद दिल्ली में चुप्पी साधे हुए है। पूर्ववर्ती सरकारें विशेषकर कांग्रेस ने सदैव उत्तराखण्ड के हितों की रक्षा में कभी भी किसी तरह की कोताही नहीं की है। लेकिन जब से केन्द्र में भाजपा नीत सरकार बनी है, वह राज्य के हितों पर कु.ठाराघात कर रही है। श्रीमती अरोरा ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशांे के अनुसार ही आन्दोलन को गति दी जायेगी। दिल्ली में श्री उपाध्याय के सेनापति के रूप में कांग्रेस नेता इस आन्दोलन को गति देने का काम कर रहे है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता एवं उपाध्यक्ष आन्दोलनकारी सम्मान परिषद धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील गुलाटी, ब्रिज मोहन उप्रेती, विजय सारस्वत, शिशुपाल सिंह, पृथ्वीराज चैहान, अभिनव थापर, मनोज धनकर, दिलशाद अहमद, संजय किशोर, राजेश रस्तोगी, पूनम भगत, अमित सैनी, गौरव अरोरा, कुमार खान, संतोष चैहान आदि शामिल थे।