नई दिल्ली: कांग्रेस का आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी का आधिकारिक अकाउंट हैक कर लिया गया था। कांग्रेस का ट्वीटर अकाउंट @INCIndia के नाम से है। विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के वेरिफाइड अकाउंट हैक होने के मुद्दे को दोनों सदनों में उठाएगी।
कांग्रेस का आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट हैक करने के बाद वॉल पर अपशब्द भी लिखे गए हैं। हालांकि कांग्रेस ने पार्टी के आधिकारिक ट्ववीटर अकाउंट हैक होने को लेकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है।
Opposition to raise the issue of hacking of verified twitter accounts of Rahul Gandhi and Congress, in both the houses.
— ANI (@ANI) December 1, 2016
#FLASH: Verified twitter accounts of Congress and vice president Rahul Gandhi appear to have been hacked.
— ANI (@ANI) December 1, 2016
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष का अकाउंट करीब 8:40 बजे हैक किया गया। राहुल के ट्वीटर अकाउंट हैक होने के बाद सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने भी हैकिंग के बाद सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘जो लोग ऑनलाइन पैमेंट की बात करते हैं क्या वह आश्वस्त करेंगे की आम लोगों के बैंक अकाउंट हैक नहीं होंगे।’
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वह साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई की सरकार इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच कराएगी।
सुरजेवाला ने इससे पहले ट्वीट कर कहा, ‘ऐसी नीच हरकतों से हमारी आवाज को नहीं दबाया जा सकता और राहुल गांधी जनता से जुड़े मसलों को उठाते रहेंगे।’
साभार न्यूजस्टेट