लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार जनपद अमरोहा में आबकारी की दुकानों पर ओवररेटिंग पाये जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी परशुराम दूबे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, आबकारी श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने दी। उन्होंने बताया कि परशुराम दूबे के विरूद्ध शासकीय कार्यों के प्रति पूरी तरह लापरवाही और उदासीनता बरते जाने की शिकायते काफी समय से मिल रही थी। उन्होंने बताया कि ओवररेटिंग की शिकायतें लगातार मिलने तथा जांच व टेस्ट परचेजिंग कराये जाने पर जनपद अमरोहा में श्री दूबे द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी श्री दूबे के विरूद्ध निहित प्राविधानों के तहत विभागीय और अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने कि संस्तुति की गयी है। उन्होंने बताया कि श्री दूबे को निलम्बन अवधि में आबकारी आयुक्त कार्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध कर दिया गया है। यह भी बताया गया कि यदि भविष्य में किसी भी जिले में इस प्रकार की लापरवाही/अनियमितता पायी जायेगी, तो सम्बन्धित अधिकारी अथवा कर्मचारी के विरुद्ध कठोरतम् कार्यवाही करते हुए दण्डित किया जायेगा। गम्भीर मामलों में उनकी बर्खास्तगी पर भी विचार किया जायेगा।