लखनऊः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने श्री बिजेन्द्र कुमार सहायक अध्यापक पब्लिक इण्टर कालेज जौलीगढ़, जनपद बुलन्दशहर की आत्महत्या के प्रकरण में एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के साथ-साथ प्राथमिक जांच में दोषी पाये गये जिला विद्यालय निरीक्षक बुलन्दशहर, श्री मनोज कुमार सिंह को निलम्बित कर विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ सहायक श्रीमती राजकुमारी एवं अन्य के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के 03 वरिष्ठ अधिकारियों श्री भगवती सिंह उप शिक्षा निदेशक मुख्यालय, श्री विष्णु कान्त पाण्डेय अपर राज्य परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान तथा श्री नवल किशोर सिंह उप सचिव, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की एक समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। यह समिति माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अध्यापकों की ज्वाइनिंग, वेतन आहरण हेतु उपलब्ध प्रक्रिया एवं नियम में किसी संशोधन, चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के सत्यापन आदि की आवश्यकता के मद्देनजर विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट शासन को देगी, जिससे भविष्य में बुलन्दशहर जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
उल्लेखनीय है कि गत 16 जनवरी को समाचार पत्रों में श्री बिजेन्द्र कुमार, सहायक अध्यापक पब्लिक इण्टर कालेज जनपद बुलन्दशहर के वेतन भुगतान न होने के कारण आत्महत्या करने का समाचार प्रकाशित हुआ था।