हरिद्वार: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरकी पैड़ी में रविदास मन्दिर के निकट 42.17 लाख रूपये के प्रारम्भिक आंगणन से बनने वाले फुटब्रिज का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि फुटब्रिज का निर्माण सुव्यवस्थित तरीके से किया जायेगा। जिससे रविदास मन्दिर की गरिमा भी बनी रहे एवं लोगों की आजीविका का संरक्षण भी किया जा सके।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद पार्क हरिद्वार में 151 लाख की लागत के अन्तर्गत शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की मूर्तियों का अनावरण एवं 23 मार्च शहीद पार्क का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा के किनारे शहीदों के पार्क होना अपने आप में विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि इस पार्क का बेहतर तरीके से सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं का भी इसके प्रति आकर्षण बना रहे। उन्होंने कहा कि इस पार्क का महत्व इसलिए भी और अधिक है कि शहीदों की स्मृति एवं योगदान के लिए उचित स्थान पर पार्क का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चैधरी चरण सिंह, एवं अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर घाट का निर्माण किया जायेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने ज्वालापुर में बाल्मीकि घाट का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ब्रहम्स्वरूप ब्रहमचारी, पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी, चैधरी किरणपाल बाल्मीकि, पुरूषोत्तम शर्मा, अंशुल श्रीकुंज, संतोष चैहान राव अफाक अली, मुरली मनोहर, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. राजीव स्वरूप आदि उपस्थित थे।