लखनऊ: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में भारत सरकार द्वारा 31 अगस्त, 2018 को 124 मार्ग जिसकी लम्बाई 939.29 किलोमीटर तथा लागत 676.35 करोड़ रुपये का अनुमोदन प्रदान किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा इन मार्गों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में कार्यदायी विभागों द्वारा 472 सड़कों को पूरा करने तथा 1953.61 किलोमीटर लम्बाई के मार्गों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत गत माह तक 303 मार्गों को पूरा किया जा चुका है तथा 1011.93 किलोमीटर मार्गों का निर्माण किया गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि मौजूदा समय 13933.85 किलोमीटर की सड़कें पांच वर्षीय अनुरक्षण में हैं। अनुरक्षणाधीन मार्गों की संतोषजनक अवस्था बनाये रखने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ ही एस.क्यू.एम. द्वारा नियमित निरीक्षण भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत माह सितम्बर, 2018 तक 678.91 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की गई है।