लखनऊ: केन्द्र सहायतित योजना फेज-1 के अंतर्गत निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेजों की समीक्षा प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने आज विधान सभा सचिवालय के अपने कार्यालय कक्ष में की। उन्होंने जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज की स्थापना हेतु फैजाबाद, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद व शाहजहांपुर में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने व कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने सभी कार्यो को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त मेडिकल कालेजों से सम्बन्धित सड़कों का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किये जाये।
श्री टण्डन ने कहा कि निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों के लिए प्रोफेसर, चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की कार्यवाही तथा अवस्थापना सुविधाओं का कार्य भी तत्काल सुनिश्चित कर लिया जाय ताकि मेडिकल कालेज के सुचारू संचालन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत संयोजन का कार्य प्राथमिकता से कराया जाय।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा0 रजनीश दुबे, विशेष सचिव श्री शमीम अहमद खान, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण डा0 के0के0 गुप्ता, राजकीय मेडिकल कालेजों के प्राचार्यगण/नोडल अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित थे।