देहरादून: लगातार निरीक्षण और दौरों के बाद भी विभागों द्वारा कार्यो में ढिलाई बरतने पर वन, वन्य जीव एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। विधान सभा क्षेत्र सहित श्री अग्रवाल ने पुलों, चैराहों सड़कों नालों और सीवरेज के कार्यो के समय पर न होने व आधी अधूरी सड़कें बनाने खोदने के रवैये के चलते लोगों को हो रही समस्या गिनाते हुए
श्री अग्रवाल ने पेयजल निगम, सडक निर्माण के कार्य निर्धारित समय के अंदर निपटाने की विभागों को हिदायत दी। श्री अग्रवाल ने शहरी विकास परियोजना के माध्यम से कराये जा रहे कार्यों की सुस्त गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए बिन्दाल एंव लक्खीबाग काॅलोनी के सीवरेज प्लांट का कार्य तीव्र गति से करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द निर्माण की स्थिति से अवगत कराया जाये। वहीं एडीबी ने भी एक जनवरी तक इन कार्यो के पूर्ण होने का आश्वासन बैठक में मंत्री को दिया। वहीं आई.एस.बीटी. क्षेत्र के नाले की सफाई की जिम्मेदारी मंत्री ने एन.एच. को सौंपी। नेशनल हाइवे के अधिकारियों की वाई शेप फ्लाई ओवर (आई.एस.बीटी. एरिया) के निर्माण के लिए फण्ड रिलीज किये जाने के बाद भी कार्यो का टेण्डर जारी न करने पर फटकार लगाते हुए शीघ्र प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य करने के निर्देश देते हुए कार्याे को मई माह तक निपटाने की समय सीमा दी। जन सुविधा के कार्यो का मंद गति से किये जाने के रवैये पर श्री अग्रवाल ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागों को चुस्त रहकर काम करने की नसीहत दी। विभागों के पंेच कसते हुए मंत्री दिनेश अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, शहरी एवं नगरीय विकास परियोजना विभाग को समय समय पर कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।