देहरादून: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आज प्रगति विहार बी ब्लाक रेसकोर्स में स्पेशल कम्पोंनेन्ट प्लान के तहत स्वीकृत धनराशि 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाले बारातघर निर्माण कार्य का वन एवं वन्यजीव, खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता की जो मांग थी उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में बारातघर निर्माण के लिए 25 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। बारात घर निर्माण से स्थानीय गरीब परीवारों को इसका लाभ मिलेगा जिससे क्षेत्रवासियों को विवाह तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय महिलाओ एवं जनता की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में अवस्थित मन्दिर के जीर्णोद्धार तथा सौन्दर्य के लिए 2 लाख 50 हजार की धनराशि स्वीकृत की गयी है जिससे महिलाएं क्षेत्रीय लोग पूजा अर्चना करने में कोई समस्या नही आयेगी। उन्होने कार्यदायी संस्था लघु सिंचाई को निर्देश दिये हैं कि बारात घर का कार्य समयसीमा एवं गुणवत्ता के साथ पूरा होना चाहिए तथा गुणवत्ता में कोई कमी नही होनी चाहिए।
इस अवसर पर मा0 मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता की जो भी समस्या है उसे जल्द ही दूर किया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता हरवर्ग का विकास करना है जिसके लिए सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ योजनाये संचालित की गई है, उन्होने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब पात्रों के लिए कई योजनायें संचालित है जिसके लिए सरकार का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहें, जिसके लिए सरकार द्वारा 60 वर्ष के उम्र्र के लोगो को वृद्वावस्था पेंशन तथा 60 वर्ष की वृद्वा महिलाओं के लिए टेकहोम राशन की सुविधा एवं 60 वर्ष आयु के वृद्व व्यक्तियों के लिए चारधाम निःशुल्क यात्रा शुरू की गई। उन्होने यह भी कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित है उसके लिए अगामी दिनों में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पात्र व्यक्तियों के विभिन्न पेंशनों के आवेदन लिए जायेगें। उन्होने कहा कि क्षेत्रवासियों की जो भी समस्या है, तो उससे उन्हे अवगत कराया जाये जिससे समस्या का समाधान करने का हरसम्भव प्रयास किया जायेगा। उन्होने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि उनके क्षेत्र में अपनी समस्याओं को लेकर परेशान न हों तथा उन्हे तत्काल अवगत कराया जाये जिनका समाधान किया जायेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र की भूलभूत समस्या जैसे सडक, पानी, बिजली उनकी पहली प्राथमिकता है जिसको दूर करने के लिए वह हर सम्भव प्रयासरत है। उन्होने कहा कि विकास के कार्यों में सभी को मिलजुलकर कार्य करना चाहिए तथा विकास के कार्यों में किसी प्रकार की कोई राजनीति नही होनी चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता द्वारा घरों मे जलभराव से निजात दिलाने हेतु नालियों का निर्माण करने की मांग की जिस पर मा0 मंत्री द्वारा क्षेत्रीय जनता को आवश्वस्त किया की उनकी मांग को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।