लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मुख्यालय के नवीन सभागार में आज दिनांक 27-09-2016 को प्रदेश पुलिस द्वारा आकस्मिक एवं नागरिक सेवाओं हेतु जारी पुलिस हेल्प लाइन, स्वागत बैनर एवं 10 दिवस ड्यिूटी के उपरांत 01 दिवस का रेस्ट दिये गये कर्मियों के संबंध में जानकारी दी गयी।
पुलिस महानिदेशक द्वारा आकस्मिक एवं नागरिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पुलिस हेल्प लाइन का बैनर एवं स्वागत बैनर का विमोचन किया गया। बैनर का नमूना समस्त जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये हैं कि इसी के आधार पर बैनर तैयार कराकर विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, स्कूल, सिनेमा घर, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड इत्यादि में लगवाये जाये जिसका लाभ प्रदेश में आने वाले पर्यटक एवं प्रदेशवासियों को आकस्मिकता की स्थिति में मिल सके। इसके अतिरिक्त स्वागत बैनर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और शहर के बाहर लगावाये जायेंगे प्रदेश की सीमा पर स्वागत बैनर में ‘उ0प्र0 पुलिस आपका उ0प्र0 आगमन पर हार्दिक स्वागत करती है’ एवं जनपद की सीमा में ‘जनपद पुलिस आपका हार्दिक स्वागत करती है’, अंकित होगा।
उन्होंने बताया कि पूर्व में समस्त पुलिस अधीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों निर्देश दिये गये थे कि वर्तमान में थानों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिदिन लम्बी व अनियमित अवधि की डयूटियां सम्पादित की जाती है। इस कारण पुलिस कर्मी प्रायः शारीरिक व मानसिक तनाव में रहते हैं जिसका सीधा प्रभाव उनके स्वास्थ्य, पुलिस कार्यो की गुणवत्ता एवं जनता के साथ व्यवहार में परिलक्षित होता है। पुलिस कर्मियों को निश्चित अवधि के उपरान्त 01 दिवस रेस्ट (आॅफ डियूटी) दी जायें, ताकि पुलिस कर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक आराम मिल सके तथा वे अपने अन्य कार्यों का भी निर्वहन कर सकें। अतः पुलिस कर्मियों को लगातार डियूटी के उपरान्त प्रत्येक 10वें दिवस पर 01 दिन का रेस्ट (आॅफ डियूटी) प्रदान किया जाये।
उक्त आदेश के अनुपालन में थानों/चैकियों में नियुक्त कर्मियों को दिनांक 01-09-2016 से 10वें दिवस पर 01 दिन का रेस्ट कुल 19,972 कर्मियों को प्रदान किया गया है और यह रेस्ट लगातार चल रहा है। परिक्षेत्रवार विवरण निम्नवत् है-
01-09-2016 से 10 दिवस ड्यिूटी के उपरांत 01 दिन का रेस्ट ;आॅफ ड्यिूटीद्ध का परिक्षेत्रवार विवरण
क्र0सं0 परिक्षेत्र का नाम निरीक्षक उ0नि0 मुख्य आरक्षी आरक्षी
1- लखनऊ 01 228 260 1291
2- फैजाबाद 110 73 827
3- इलाहाबाद 02 20 101 313
4- चित्रकूट 31 40 200
5- वाराणसी 104 272 811
6- आजमगढ़ 70 153 721
7- विन्ध्याचलधाम 14 33 102
8- गोरखपुर 94 235 990
9- देवीपाटन 135 173 812
10- बस्ती 01 68 151 378
11- कानपुर 97 199 810
12- झाॅसी 167 194 1104
13- आगरा 05 241 463 1682
14- अलीगढ़ 21 44 186
15- बरेली 266 306 1590
16- मुरादाबाद 107 160 915
17- मेरठ 104 284 1290
18- सहारनपुर 03 113 151 656
योग 12 1,990 3,292 14,678