इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक को भारत के खिलाफ शुक्रवार से ओवल मैदान में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए टीम में बरकरार रखा है जो उनका विदाई टेस्ट होगा। कुक ने हाल ही में घोषणा की थी कि पांचवां टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा जिसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
कुक का भारत के खिलाफ सीरीज के चार टेस्टों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। कुक ने इस सीरीज के चार टेस्टों की 7 पारियों में मात्र 109 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत महज 15.57 रहा है।
इससे पहले भी कुक टेस्ट मैचों में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 13 और 0, दूसरे मैच में 21 रन, तीसरे टेस्ट में 29 और 17 तथा चौथे टेस्ट मैच में 17 और 12 रन बनाये।
लेकिन कुक अपने अंतिम टेस्ट में यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे और इंग्लैंड की टीम भी उन्हें विजयी विदाई देना चाहेगी। इंग्लैंड 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज पहले ही अपने नांम कर चुका है।
इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट के लिए बुधवार को 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ओपनर कीटन जेनिंग्स को वापिस टीम में बुलाया गया है ताकि वह अपनी उपयोगिता साबित कर सकें। कीटन के साथ ओपनिंग में कुक रहेंगे। टीम में ओली पोप की भी वापसी हुई है। चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए क्रिस वोक्स को भी आखिरी मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रुट (कप्तान), मोईन अली, जिमी एंडरसन, जानी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलेस्टेयर कुक, सैम करेन, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।