नई दिल्ली: केंद्रीय विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने क्वीन्सलैंड के प्रधानमंत्री सुश्री एनस्टेसिया पॉलसुजाक और प्राकृतिक संसाधन और खनन
मंत्री डॉ. एंथोनी लेहम और ऊर्जा, जैव ईंधन और पेयजल मंत्री श्री मार्क बैली के साथ ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया में बैठक में भाग लिया। बैठक में श्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री और दोनों मंत्रियों को भारत भ्रमण का न्यौता दिया और कहा कि भारत का मानव संसाधन और ऑस्ट्रेलिया की प्रौद्योगिकी विश्व को नई दिशा दे सकते हैं। दोनों पक्ष सरकारी स्तर के साथ-साथ व्यापारियों और लोगों के बीच सपंर्क बढ़ाने पर भी सहमत हुए।
बैठक के दौरान श्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार कार्यक्रम संचालित कर रहा है और इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया से कम लागत पर गैस के वितरण का स्वागत करता है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री सुश्री एनस्टेसिया पॉलसुजाक ने कहा कि खनन क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने के कारण क्वींसलैंड अपनी विशेषज्ञता भारत को प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने कौशल विकास के क्षेत्र में क्वींसलैंड की क्षमताओं पर विशेष ध्यान दिलाया। बैठक में उपस्थित अन्य मंत्रियों ने ऑस्ट्रेलिया के खनन उद्योग के श्रेष्ठ सुरक्षा रिकार्ड पर जोर दिया।