नई दिल्ली: सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे मणिपुर के तमेरलांग जिले में आए 6.7 तीव्रता के आए भूकंप के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) त्वरित कार्रवाई करते हुए केन्द्र के
विभिन्न विभागों, एनडीआरएफ, रक्षा संचार व गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार के बीच समन्वय और राहत का काम शुरू कर दिया।
भूकंप की सूचना मिलते ही एनडीएमए ने पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर, असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, सिक्क्मि नगालैंड और पश्चिम बंगाल के राहत आयुक्तों और नियंत्रण कक्ष से बात की। एनडीएमए प्रधानमंत्री कार्यालय के मार्गदर्शनऔर निकट सहयोग से काम कर रहा है। इंफाल से मिली सूचना के अनुसार एक छह मंजिला इमारत के अलावा कई रिहायशी और सरकारी भवनों को नुकसान पहुंचा है।
एनडीआरएफ की दो टीमों को विमान द्वारा गुवाहाटी से इंफाल रवाना किया गया है। संचार व्यवस्था ठीक से काम कर रहा है, खासकर बीएसएनएल का। राज्य सरकार से लगातार संवाद जारी है। सभी राहत कार्यों की एनडीएमए निगरानी कर रहा है।