लखनऊः विकास व पर्यावरण में समन्वय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। श्री दारा सिंह चैहान ने कहा की विगत वर्षों की भांति विभाग पूर्ण निष्ठा से उच्च गुणवत्तायुक्त वृक्षारोपण कर उदाहरण प्रस्तुत करंे।
उक्त वक्तव्य प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग के मंत्री श्री दारा सिंह चैहान द्वारा वन विभाग मुख्यालय के अरण्य भवन में वृक्षारोपण जन आंदोलन-2021 के ‘‘लोगो‘‘ के अनावरण के अवसर पर दिए। उन्होंने बताया कि ‘‘लोगो‘‘ में दर्शाया गया सूत्र वाक्य ‘‘प्रकृतिः रक्षति रक्षता‘‘ भारत सरकार के ‘‘लोगो‘‘ से लिया गया है जिसका अर्थ है कि प्रकृति की रक्षा करने वालों की रक्षा प्रकृति करती है। आगामी वर्षाकाल में 30 करोड़ पौधों के रोपण के महाअभियान हेतु व्यापक जन जागरूकता व जन सहभागिता की आवश्यकता के दृष्टिगत वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न राजकीय विभागों द्वारा स्वयं व जन सहयोग से वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस जन आंदोलन में स्वयंसेवी संगठनों, विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं, सैनिकों व कृषकों सहित समाज के समस्त वर्गो को वृक्षारोपण अभियान से जोड़ा जा रहा है। उक्त के दृष्टिगत लोगो में वृक्षारोपण जन आंदोलन-2021 अंकित किया गया है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन श्री मनोज सिंह, हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स/प्रधान मुख्य वन संरक्षक/विभागाध्यक्ष श्री सुनील पाण्डेय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव श्री पवन कुमार शर्मा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक योजना एवं कृषि वानिकी श्री मुकेश कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेे। विमोचन समारोह में मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षक एवं प्रभागीय वनाधिकारी स्तर के अधिकारियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।