प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि इसके अलावा राज्य स्तर पर गठित ’’मीडिया समन्वय समिति’’ की बैठक भी शीघ्र आयोजित की जायेगी। इस बैठक मे पत्रकारांे द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों से संबंधित की गई शिकायतों, विशेष कर पत्रकारों के उत्पीड़न आदि पर विचार विमर्श कर उनका निदान सुनिश्चित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न वैयक्तिक अथवा सामूहिक घटनाओं के कवरेज करने वाले पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों की सुरक्षा सहित, उनके कार्य क्षेत्र मे आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य स्तर पर प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता मे मीडिया समन्वय समिति का गठन का निर्णय लिया गया है। इस समिति मे सूचना विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव@सचिव सदस्य हैं। पुलिस महानिदेशक, राज्य सम्पत्ति अधिकारी तथा प्रिन्ट मीडिया के तीन एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के दो वरिष्ठ प्रतिनिधि जो प्रमुख सचिव सूचना द्वारा नामित होगे, भी इसके सदस्य हंै। सूचना निदेशक इस समिति के सदस्य सचिव है।