नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भारत की कमर तोड़ दी है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए केंद्र समेत सभी राज्यों की सरकारें टीकाकरण पर जोर दे रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक देशभर में अब तक कोविड-19 टीकाकरण में 16,48,76,248 करोड़ डोज़ दी गई हैं।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार आज शाम 8 बजे तक 18-44 आयु वर्ग के 2.62 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई हैं।
बता दें कि इस समय भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2.11 करोड़ पार कर चुकी है। इनमें से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1.73 करोड़ है। जबकि भारत में इस बीमारी की वह से अब तक कुल 2.3 लाख मौते हो चुकी हैं News24