15 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अमेरिका में कोरोना का कहर, दो हजार से ज्‍यादा मौतें, ब्राजील में 935 और रूस में 793 की गई जान, जानें बाकी मुल्‍कों का हाल

देश-विदेश

वाशिंगटन, एजेंसियां। कोरोना ने दुनिया के कई मुल्‍कों में हालात खराब कर दिए हैं। अमेरिका, रूस और ब्राजील महामारी की मार से बुरी तरह प्रभावित हैं। समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22.81 करोड़ हो गया है जबकि महामारी से 46.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका दुनिया में सबसे ज्‍यादा प्रभावित देश है। अमेरिका 42,048,376 संक्रमितों और 673,464 मौतों के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

अमेरिका में औसतन दो हजार मौतें

अमेरिकी अखबार ‘द न्‍यूयार्क टाइम्‍स’ के मुताबिक अमेरिका में 18 सितंबर को एक दिन में कोरोना के 1,48,252 मामले आए जबकि दो हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक एरिजोना में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 108 लोगों की मौत हुई जबकि 2,742 नए मामले सामने आए। एरिजोना में अब तक 10.6 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 19,487 लोगों की महामारी से मौत हो गई है।

अलास्‍का में स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक फ्लोरिडा में शुक्रवार को 11,275 मामले दर्ज किए गए। फ्लोरिडा में अब तक 35 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 51,240 लोगों की मौत हो चुकी है। अलास्का में पिछले दो हफ्तों में प्रति 100,000 लोगों पर 1,200 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। अलास्का में बढ़ते मामलों को देखते हुए सैन्य नेतृत्व ने लोक स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा की है। सैन्य कर्मियों से कहा गया है कि वे ऐसे स्थानों पर जाने से बचें जहां पर मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है।

ब्राजील में फिर बढ़ा संक्रमण, 935 की मौत

ब्राजील में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। ब्राजील संक्रमितों के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में शनिवार को 150,106 नए मामले सामने आए जबकि 935 लोगों की मौत हो गई। ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण के 2.12 करोड़ से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं जबकि 590,508 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील महामारी से मौतों के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है।

रूस में 24 घंटे में 793 की मौत

रूस में कोरोना से होने वाली मौतें कम नहीं हो रही हैं। रूस में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,174 मामले दर्ज किए गए जिसके साथ संक्रमितों का आकड़ा 7,274,928 हो गया है। रूस में महामारी ने बीते 24 घंटे में 793 लोगों की जान ली है जिससे मृतकों की कुल संख्‍या 1.93 लाख से ज्‍यादा हो गई है। वहीं फ्रांस में 5,814 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 7,037,931 हो गया है। इटली में रविवार को संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 3,838 नए मामले सामने आए।

ट्रंप के इलाज में इस्‍तेमाल नुस्‍खे को आजमाएगा ब्रिटेन

ब्र‍िटेन में बीते 24 घंटे में 29,612 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 7,429,746 हो गया है। ब्रिटेन में एक दिन में 56 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 135,203 हो गई है। पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के अस्पतालों में कोरोना के गंभीर रोगियों पर उस इलाज को अपनाया जाएगा जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया था। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने बताया कि गंभीर मरीजों के लिए रोनाप्रेव से इलाज की शुरुआत की गई है।

कहां से आया कोरोना… चीन पर फिर उठे सवाल

विज्ञान पत्रिका लैंसेट ने यू-टर्न लेते हुए 16 अंतरराष्ट्रीय विज्ञानियों के हवाले से एक खुला पत्र छापकर कोरोना की उत्पत्ति के मामले में पारदर्शी तरीके से जांच की मांग की है। लैंसेट ने कहा है कि कोरोना की उत्पत्ति का सीधा प्रमाण अब तक नहीं मिला है जिससे इसके प्रयोगशाला से लीक होने की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है। सनद रहे लैंसेट ने डेढ़ साल पहले लैब लीक थ्योरी को खारिज कर दिया था। विस्‍तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट- चीन का बचाव करने वाली लैंसेट ने उठाई आवाज, कोरोना की उत्‍पत्ति की होनी चाहिए जांच

डिस्क्लेमरः यह जागरण न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More