कोरोना वायरस यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन का आज 66वां दिन है। साथ देश में कुछ रियायतों के साथ देश में जारी लॉकडाउन- 4 का आज 12वां दिन है।
लेकिन तमाम एहतियात के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.65 लाख के पार पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा 4,700 के ऊपर पहुंच गया है। महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। अब तक 1,65,799 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,706 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 71,105 लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।
Highest spike of 7,466 new #COVID19 cases in the last 24 hours in the country; 175 deaths reported. Total number of cases in the country now at 165799 including 89987 active cases, 71105 cured/discharged/migrated and 4706 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/YbEb1HbDsl
— ANI (@ANI) May 29, 2020
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 1, 65, 799 है, जिसमें 4,706 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 89,987 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 71,105 हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,466 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1175 लोगों की मौतें हुई है।
आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 58 लाख के पार पहुंच चुका है जबकि 3.6 लाख से ज्यादा लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। Source News24