17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25000 के करीब, 779 की मौत, मृतकों का आंकड़ा 779 हुआ

देश-विदेश

नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 1490 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इसके कारण 56 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 779 हो गया है।

देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 24942 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 396 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 5210 तक पहुंच गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 387 की वृद्धि दर्ज की गयी और कुल आंकड़े 6817 पर पहुंच गये। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 18 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 301 हो गयी है। राज्य में 957 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 191 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामले में सूची में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या में 2815 हो गयी है तथा 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 127 पर पहुंच गयी है।

इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 138 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 2514 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान मरने वालों की संख्या तीन बढ़कर 53 हो गयी है। राजधानी में कुल 857 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 70 नये मामले सामने आये और इनका आंकड़ा बढ़कर 2034 हो गया। राज्य में इस दौरान संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मरने वालों की संख्या 27 पर बनी रही।

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 72 नये संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,755 हो गई तथा राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो बढ़कर 22 हो गयी।

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 100 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 1952 हो गयी तथा मरने वालों की संख्या नौ बढ़कर 92 हो गयी।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 174 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1778 हो गई है तथा इस दौरान दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 26 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक 248 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 984 हो गयी। राज्य में इस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में दो लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या में 26 हो गयी है। केरल में 451 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।

अन्य दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 1061 और कर्नाटक में 489 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 31 और 18 लोगों की मौत हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 454 है और पांच लोगों की मौत हुुई है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 18, पंजाब में 17, हरियाणा, केरल और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। Source रॉयल बुलेटिन

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More