कोरोना खतरे के बीच देश में 24 मार्च से 3 मई तक लॉकडाउन है। ऐसे में सड़क परिवहन, ट्रेनें और हवाई सफर सब ककुछ बद हैंद है। लॉकाडाउन का सबसे ज्यादा असरसे जहां लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं इसी बीच कुदरत अब खुलकर सांस ले रही है। वहीं अमेरिकन स्पेस एजेंसी NASA के अनुसार, उत्तर भारत में पिछले 20 वर्षों में ऐसी गिरावट दर्ज की गई है। एजेंसी के सैटेलाइट सेंसर ने जाना कि उत्तर भारत में एयरोसोल लेवल पिछले 20 साल में सबसे कम मापा गया है।
यूनिवर्सिटीज़ स्पेस रिसर्च एसोसिएशन के पवन गुप्ता ने कहा कि हमें पता था कि लॉकडाउन के दौरान हम कई स्थानों पर वायुमंडलीय संरचना में परिवर्तन देखेंगे लेकिन इतने कम एयरोसोल लेवल को कभी नहीं देखा। अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं जोकि मॉडरेट रिजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर (MODIS) टेरा सैटेलाइट से ली हैं। साउथ एंड सेंट्रल एशिया के सहायक सचिव एलिस जी वेल्स ने कहा कि यह तस्वीरें दिखाती हैं कि भारत में पिछले 20 साल में सबसे कम वायु प्रदूषण है। नासा में मोडिस एयरोसोल प्रोडक्टस के प्रोग्राम लीडर रॉबर्ट लेवी ने कहा कि भारत में साफ हवा के लिए इससे बेहतरीन तरीका नहीं हो सकता है। सिर्फ हवा ही नहीं, जमीन, पानी सब साफ हो गया है। भारत को ऐसे प्रयास करने चाहिए जिससे इतना साफ मौसम रहे। Source पंजाब केसरी