नई दिल्ली: देश पर मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन गुरुवार रात अचानक IGI एयरपोर्ट पहुंच गए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एयरपोर्ट पर यात्रियों की जा रही स्क्रीनिंग का जायजा लिया है. डा. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मैंने IGI एयरपोर्ट ,T-3 पर पहुंचकर #COVID19 के संदर्भ में यात्रियों की स्क्रीनिंग को लेकर की गई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान मैंने स्क्रीनिंग के काम में लगे डॉक्टरों व दूसरे कर्मचारियों से भी चर्चा करी व कुछ जरूरी दिशानिर्देश भी दिए’
आज मैंने #IGI #Airport ,T-3 पर पहुंचकर #COVID19 के संदर्भ में यात्रियों की स्क्रीनिंग को लेकर की गई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान मैंने स्क्रीनिंग के काम में लगे डॉक्टरों व दूसरे कर्मचारियों से भी चर्चा करी व कुछ जरूरी दिशानिर्देश भी दिए@MoHFW_INDIA @DelhiAirport pic.twitter.com/0fXOg9DRYC— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 5, 2020
वहीं केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि थर्मल स्कैनिंग से किसी तरह घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, #COVID19 की जांच के लिए थर्मल स्कैनिंग के इस्तेमाल को लेकर लोगों के मन में एक अनजान-सा डर रहता है, जबकि इससे निकलने वाली तरंगों का कोई दुष्प्रभाव मानव शरीर पर नहीं पड़ता है.
स्वास्थय मंत्री ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा था कि देश के 12 प्रमुख समुद्री बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग भी शुरू की गई. उन्होंने कहा था कि इस बीमारी से निपटने के लिए सभी सरकारी विभागों को मिलकर काम करने की जरूरत है, न कि सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रालय को.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हवाई अड्डों पर पांच लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. मंत्रालय ने कहा कि कम्युनिटी सर्विलांस जारी है और बीमारी को रोकने के लिए सामूहिक दृष्टिकोण अपनाया गया है. Source Zee News