भारत में शनिवार सुबह तक कोरोनावायरस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 86 हजार के पास पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने इस बात की जानकारी दी. मंत्रालय ने अपने नवीनतम आंकड़ों को जारी कर कहा, “अब तक कुल 85,940 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 2,752 लोगों की मौत हो गई है.”
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में 53,035 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हुए 30,152 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम कोरोना मुक्त
मंत्रालय ने कहा कि अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम कोरोना संक्रमण मुक्त राज्य बने हुए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या शनिवार सुबह तक 2 हजार 307 हो गई है, जिनमें से 1 हजार 252 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 48 लोगों की यहां मौत हुई है.
असम, बिहार के मामले
असम में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 90 पहुंची है, 41 को डिस्चार्ज किया चुका है, जबकि दो लोगों की मौत हुई है. उधर, बिहार में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता दिख रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कुल 1 हजार 18 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जबकि 438 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और यहां 7 लोगों की मौत हुई है.
चंडीगढ़, दादर नगर हवेली, दिल्ली
चंडीगढ़ में आंकड़ा 191 पहुंचा है, 37 को डिस्चार्ज किया गया और तीन की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा 66 है. यहां 56 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. दादर नगर हवेली से अब तक सिर्फ एक शख्स के संक्रमित होने की सूचना है. वहीं, राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा 8 हजार 800 को पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक दिल्ली में 8 हजार 895 लोग कोविड-19 वायरस से पीड़ित हुए हैं, जिनमें से 3 हजार 518 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 123 लोगों की यहां मौत हो चुकी है.
गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश
गोवा में 15 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है, जिनमें से 7 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. इधर गुजरात में कोरोना पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 9 हजार 931 कोरोनावायरस से पीड़ित हैं, जिनमें से 4 हजार 35 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 606 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में यह आंकड़ा 818 पहुंच चुका है, जिनमें से 439 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और राज्य में 11 लोगों की मौत दर्ज की गई है. हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह तक 76 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए थे, जिनमें से 39 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और यह तीन की मौत हो गई है.
जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक
जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 1 हजार 13 है. इसमें से 513 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 111 कि हम मौत हुई है. उधर, झारखंड में आंकड़ा 203 पहुंच चुका है, 87 को डिस्चार्ज किया गया और तीन की मौत हुई है. कर्नाटक में यह संख्या 1 हजार 56 हो गई है, 480 को डिस्चार्ज किया गया है और 36 की मौत हुई है. केरल में चार मौतों के साथ शनिवार सुबह तक 576 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 492 को डिस्चार्ज किया गया है.
लद्दाख, महाराष्ट्र
लद्दाख में यह आंकड़ा 43 पहुंच गया है, 22 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. मध्यप्रदेश में अब तक यह संख्या 4 हजार 595 पहुंच चुकी है, जिसमें से 2 हजार 283 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 239 मरीजों की यहां मौत हुई है. इस बीच महाराष्ट्र में यह आंकड़ा अभी तेजी से बढ़ता दिख रहा है. शनिवार सुबह तक यहां 29 हजार 100 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 6 हजार 564 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि यहां 1 हजार 68 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
मणिपुर, मेघालय, पुडुचेरी, उड़ीसा, पंजाब
मणिपुर में 3 कोरोना पीड़ित है, जबकि मेघालय में 13 मामले अब तक दर्ज किए गए हैं. इनमें से 11 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, एक की मौत हुई है. उधर उड़ीसा में यह आंकड़ा 672 पहुंच चुका है, जिनमें से 166 को डिस्चार्ज किया चुका है. यहां 3 की मौत हुई है. पुडुचेरी में 13 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 9 को डिस्चार्ज किया गया. एक की मौत हुई है. पंजाब में भी 1 हजार 935 मामले दर्ज किए गए हैं, 305 को डिस्चार्ज किया गया और राज्य में 32 मौतें हुई हैं.
राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा
राजस्थान में कोरोना पीड़ितों की संख्या 4 हजार 727 पहुंच चुकी है. 2 हजार 677 को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 125 लोगो की मौत हो गई है . इधर, तमिलनाडु में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता दिख रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 10 हजार 108 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं , जिनमें से 2 हजार 599 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, यहां 71 लोगों की मौत हुई है. उधर तेलंगाना में यह आंकड़ा 1 हजार 454 हुआ है, जिसमें से 959 को डिस्चार्ज किया गया और 34 लोगों की यहां मौत हुई है. त्रिपुरा में 56 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 42 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल
उत्तराखंड में शनिवार सुबह तक 82 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 51 को डिस्चार्ज किया गया है. यहां 1 की मौत हुई है. उधर, उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 4 हजार 57 हो गया है. 2 हजार 165 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 95 लोगों की यहां मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2 हजार 461 पहुंच गई है, 829 को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि राज्य में 225 लोगों की मौत हुई है. Source TV9 भारतवर्ष