ब्राजील में 2014 में हुए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कोस्टा रिका इस साल होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में उतरेगी। रूस में होने वाले विश्व कप के लिए कोस्टा रिका की टीम में अधिक बदलाव नहीं हुए हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, टीम के कोच ऑस्कर रामिरेज ने मीडिया से कहा, टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें कुछ मुश्किल परिस्थितियों को संभालने की क्षमता है। आगामी दोस्ताना मैच मुश्किल होंगे और ये मैच हमें खेल में जरूरी तेजी हासिल करने में मदद करेंगे।
साल 2014 से गोलकीपर केलोर नवास, डिफेंडर ऑस्कर दुआर्ते, जॉनी एकोस्टा, गियानकार्लो गोंजालेज और क्रिस्टियन गाम्बोआ, मिडफील्डर येल्तसिन तेजेदा, क्रिस्टियन बोलानोस, सेल्सो बोर्गेस और ब्रेयान रुइज और फारवर्ड जोएल कैम्पबेल तथा मार्को यूरेना को 2018 विश्व कप के लिए कोस्टा रिका टीम में जगह मिली है।
कोस्टा रिका की टीम को ग्रुप-ई में ब्राजील, सर्बिया और स्विट्जरलैंड के साथ शामिल किया गया है। रामिरेज ने कहा कि स्पेन, मौजूदा विजेता जर्मनी, ब्राजील और अर्जेटीना फीफा विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार होंगी।