नई दिल्ली: नैशनल कैपिटल में नॉर्थ-ईस्ट के युवाओं पर हमले की निंदा करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि देश का बहुलतावादी स्वरूप इस तरह के ‘अस्वीकार्य प्रकरणों’ से कमजोर नहीं पड़ना चाहिए।
शुक्रवार को मिजोरम यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली प्रशासन, दोनों ने आरोपियों को पकड़ने और दंडित करने के लिए कठोर कदम उठाया। साथ ही ये घटनाएं फिर न हो, इसके लिए भी उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले, राजधानी दिल्ली नॉर्थ-ईस्ट के लोगों पर हुए त्रासद और घृणित हमलों का गवाह बनी, हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारे देश का बहुलतावादी स्वरूप और उसकी एकजुटता का ताना बाना कायम रहे। नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों के अपने पहले दौरे में मुखर्जी ने देश में शैक्षिक संस्थानों की गुणवत्ता पर चिंता जाहिर की।
5 comments