अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मैक्सिको सीमा विवाद में शरणार्थी प्रतिबंध के मामले में झटका लगा है। कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन के पिछले साल आई उस नीति पर रोक लगा दी है जिसमें मैक्सिको सीमा पर पहुंचे अप्रवासियों को शरणार्थी गृह नहीं जाने देने का आदेश दिया गया था। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में मैक्सिको से आने वालों को रोकने के लिए यह कदम उठाया था। मैक्सिको सीमा पर पहुंचे यह अप्रवासी शरणार्थी गृह भेजने की मांग करते थे जिस पर ट्रंप प्रशासन ने रोक लगा दी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संघीय जज रैंडल्फ मॉस ने वाशिंगटन में कहा कि यह नीति वैधानिक प्राधिकार से काफी आगे की बात है और यह मौजूदा अमेरिकी अप्रवासी कानून का उल्लंघन करती है। अमेरिका उसकी सीमा पर पहुंचे किसी भी अप्रवासी को शरण के लिए आवेदन करने का अधिकार देता है इसके लिए जरूरी नहीं है कि वह अमेरिकी सीमा में प्रवेश करे। गौरतलब है कि इस नीति को पहले भी सेन फ्रांसिस्को के एक जज ने खारिज कर दिया था जिसके खिलाफ सरकार वाशिंगटन की कोर्ट पहुंची। ट्रंप प्रशासन की इस नीति को कई कोर्ट में चुनौती दी जा चुकी है। न्यूज़ सोर्स अमर उजाला