कानपुर: यूपी के उरई-जालौन जिले में केंद्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद ही राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए, ताकि देश में एक शांति का माहौल बना रहे। कोर्ट में सभी की आस्था है कोर्ट का जो निर्णय होगा, उसी के अनुसार राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह विवादित मुद्दा है और इसका निस्तारण न्यायालय से ही होना चाहिए। उन्होंने भाजपा से गंठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि गठबंधन में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। 2019 का चुनाव भाजपा के साथ ही लड़ा जाएगा। चुनाव के पहले ही सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा नेतृत्व से चर्चा की जाएगी।